उत्तरप्रदेश : पांव पसार रहा सट्टेबाजी का अवैध खेल, 12 लोगों को किया गया गिरफ्तार, कोलकाता से आकर वाराणसी में दे रहे अंजाम

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 11:34:59

उत्तरप्रदेश : पांव पसार रहा सट्टेबाजी का अवैध खेल, 12 लोगों को किया गया गिरफ्तार, कोलकाता से आकर वाराणसी में दे रहे अंजाम

इस बार का आईपीएल UAE में आयोजित कराया जा रहा हैं। लेकिन देश में इसको लेकर सट्टेबाजी का अवैध खेल जारी हैं और पुलिस द्वारा इस पर लगातार गिरफ्तारी की जा रही हैं। बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टेबाजी की सूचना पर महमूरगंज के एक अपार्टमेंट के छठे तल स्थित फ्लैट में छापा मारा।

पुलिस ने फ्लैट से पश्चिम बंगाल निवासी 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से तीन लाख 64 हजार 690 रुपये, चार कार, 22 मोबाइल, चार लैपटॉप, एक टैबलेट, डोंगल और सात डायरी बरामद हुई। सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

कोलकाता और हावड़ा निवासी सट्टेबाज बीते कुछ दिन से महमूरगंज स्थित डिडवानिया अपार्टमेंट के छठे मंजिल पर फ्लैट नंबर 604 में रह रहे थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय को बृहस्पतिवार की रात पता लगा कि किंग्स एलेवन पंजाब और हैदराबाद के मैच में डिडवानिया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 604 में दांव लगाया जा रहा है।

इस सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी ने सिगरा इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ओझा व नगर निगम चौकी इंचार्ज रामनरेश यादव की टीम के साथ फ्लैट में छापा मारा। मौके से आशीष तिवारी, अश्विनी कुमार असमपुरिया, प्रतीक शर्मा, बलदेव सोनी, गौतम चौधरी, नवल मेहरा, अश्विनी तिवारी, चंदन यादव, संदीप कुमार चौहान, सौरभ सिंह, मनीष तिवारी और राजदेव चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

सभी 12 आरोपी हावड़ा और कोलकाता के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मैच शुरू होने से पहले ही भाव तय करते थे। जीत और हार के बाद क्लाइंट से पैसे की वसूली और पैसे बांटने का काम करते थे। बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल और डायरी में दर्ज विवरण की मदद से पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े :

# इंदौर : दो युवतियों समेत पांच लोग आईपीएल में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कारवाई

# बिहार / रेप पीड़ित मासूम के परिजनों से बोली पुलिस - आरोपी को खुद पकड़कर लाओ तब लेंगे एक्शन

# पाकिस्तान / बिस्कुट के विज्ञापन पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे लोग, मंत्रियों ने कहा- हम अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेंगे

# हाथरस कांड / नकली भाभी बनकर पीड़ित परिवार के साथ रह रही थी महिला, रच रही थी बड़ी साजिश

# हरियाणा / छत्तीसगढ़ में जिंदा मिला 'मरा' व्यापारी, अब कार में मिली जली लाश किसकी पुलिस के लिए बनी पहेली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com